बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : जी हां अगर आप भी होली की छुट्टी पर shopping करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि शहर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाने के लिए शहर की associations ने सामूहिक तौर पर शहर की 12 famous markets को बंद रखने का ऐलान किया है ताकि सभी दुकानदार और वहां काम करने वाले अपने-अपने परिवारों के साथ होली का त्यौहार धूमधाम से मना सकें।
इसी संबंधी जानकारी देते हुए ELectronics Trade Association के प्रधान बलजीत सिंह आहलूवालिया ने बताया कि होली पर बाजार बंद रखे जा रहे हैं ताकि सभी लोग होली का त्योहार धूमधाम से मना सकें। वहीं Association के पदाधिकारियों ने बताया कि electronics से जुड़ी 12 मार्कीटें 25 मार्च को होली वाले दिन बंद रहेंगी।
Holi की छुट्टी पर बंद होने वाली मार्किटों में फगवाड़ा गेट मार्कीट, शेर-ए-पंजाब, गुरुनानक, चाहार बाग, रेलवे रोड, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, मिलाप चौक, हांगकांग प्लाजा, सिद्धू मार्कीट, आहूजा मार्कीट, जगदम्बे मार्कीट, कृष्णा मार्कीट आदि शामिल हैं।
बता दें कि शहर में Holi के त्योहार के मद्देनजर बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है, वहीं विभिन्न प्रकार के रंगों के साथ सजी दुकानों में लोग बड़ी संख्या में खरीददारी करते नजर आ रहे हैं।
Big News,These 12, markets, the city, will remain, closed, Holi holiday, read, full, news
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.