बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : महानगर के अन्तर्गत आते Guru Nanak Mission Chowk के पास स्थित Imperial Urban Cooperative Bank के खाता धारकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भारतीय Reserve Bank द्वारा Imperial Urban Cooperative Bank को राहत नहीं दी गई है।
RBI द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि Imperial Urban Cooperative Bank पर निर्देशों की अवधि तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई है।
बता दें कि Guideline फॉलो न करने के चलते पिछले साल भारतीय Reserve Bank ने इस Bank पर कार्रवाई की थी। जिसके बाद इस Bank के खाते से कोई भी व्यक्ति पैसे निकलवा और जमा नहीं करवा सकता था इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद अब निर्देशों की अवधि को 10 March 2024 से बढ़ाकर 10 June 2024 तक कर दी गई है। इससे उक्त Bank के खाता धारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि इसे लेकर बीते दिन उक्त Bank के खाता धारकों ने हंगामा भी किया था। वहीं, भारतीय Reserve Bank ने कहा कि हम इस बात से संतुष्ट हैं कि सार्वजनिक हित में यह आवश्यक है कि निर्देशों की परिचालन अवधि को 10 March 2024 को कारोबार की समाप्ति से और आगे बढ़ाया जाए।
Big News, This bank, gets a, big blow, from RBI, account holders, will, face, problems
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.