बुलंद केसरी न्यूज, गुरदासपुरः जिले के अंतर्गत आते गांव चावा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सीवरेज की सफाई कर रहे तीन मजदूरों को sewerage की gas चढ़ने के कारण हालत बिगड़ गई और उन्हें उपचार के लिए civil hospital में भर्ती करवाया, जहां एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतक की पहचान कन्हैया के रूप में हुई है।
civil hospital में जानकारी देते हुए नीरू निवासी District Bharatpur (Rajasthan) ने बताया कि वह गांव की साफ-सफाई का काम करते है। बुधवार को गांव में सीवरेज को उसका पति कन्हैया साफ कर रहा था।
इसी बीच उसके दिमाग पर gas चढ़ने से वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसके पति कन्हैया को बचाने के लिए उसका भांजा नैवी और भाई मोनू भी सीवरेज में गए तो वह दोनों भी बेहोश हो गए।
जिसके बाद उसके द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और जैसे-तैसे करके तीनों को बाहर निकाला और civil hospital में पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसके पति कन्हैया की मौत हो गई। जबकि उसके भांजे नैवी की हालत गंभीर बनी हुई है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Big News, Three laborers, who came, clean sewerage, were, inhaled, poisonous, gas, one died; condition, two, serious
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.