IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, पटियालाः Punjab के लोगों के लिए नए साल का आगाज काफी अच्छा हुआ है। राज्य में Electricity के संकट को दूर करने व सस्ते रेटों पर लोगों को electricity मुहैया करवाने के लिए सरकार के प्रयास को सफलता मिल गई है। Punjab Government ने Goindwal Sahib का private thermal plant खरीदकर राज्य के लोगों नए साल का तोहफा दिया है।
इस बात की पुष्टि Powercom ने social media पर की है। अब उपभोक्ताओं को दस रुपये की बजाय पांच रुपये यूनिट electricity मिलेगी। सरकार ने 540 मेगावाट के निजी GVK Goindwal Thermal Plant को 1080 करोड़ रुपये में खरीदा है।
बताया जा रहा है कि इस Thermal Plant को चलाने वाली कंपनी GVK Thermal पर 6500 करोड़ रुपये का कर्ज अलग-अलग banks का चढ़ गया था और company दिवालिया हो गई थी। company को NPA करार देने के कारण यह सारा कर्जा खत्म हो गया और Punjab State Power Corporation Limited ने इस Plant को 1080 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
Plant खरीदने के लिए june 2022 में Chief Minister Bhagwant Mann के नेतृत्व में Cabinet ने मंजूरी दी थी। अब इस निजी sector के Plant से सरकारी company बनने के बाद इसे चलाना आसान हो जाएगा और इससे सस्ती electricity मिल सकेगी। इस Plant में 270-270 मेगावाट के 2 यूनिट हैं। बता दें कि private thermal plant को खरीदने के बाद सरकार ने इसे Guru Ramdas Thermal Power Limited का नाम दिया है।
गौरतलब है कि Goindwal Sahib Private Thermal Plant की electricity 4 से 5 रुपये प्रति यूनिट मिलेगी। जबकि पहले 9 से 10 रुपये पड़ती थी। Punjab में सबसे महंगी electricity इसी Thermal की थी। Powercom अब अपनी पछवाड़ा Coal खान का Coal प्रयोग कर पाएगी इससे electricity की लागत कम लगेगी।
Big relief, Punjab Government, bought, Goindwal Sahib, Thermal Plant, Rs 1080 crore, now electricity, available, Rs 5 per unit
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.