IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी न्यूज, बरनालाः Barnala News: Barnala में बीते दिनों हुई हेड कांस्टेबल Darshan Singh की हत्या के मामले में बरनाला पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित 4 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस का आरोपियों के साथ एनकाउंटर हुआ। Police की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को लगी। बता दें कि पम्मा इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी है और उसने पुलिस टीम पर फायर किया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए DGP Gaurav Yadav ने बताया बरनाला पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही उनके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
जिक्रयोग्य है कि 22 अक्टूबर रविवार देर रात बरनाला के एक रेस्तरां में बकाया बिल को लेकर वहां खाना खाने आए चार कबड्डी खिलाड़ियों का रेस्तरां कर्मचारियों से झगड़ा हो गया था। मौके पर पहुंची Police टीम ने झगड़ा कर रहे कबड्डी खिलाड़ियों को हिरासत में लेकर पुलिस गाड़ी में डालने की कोशिश की तो युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने हवलदार Darshan Singh की जमकर पिटाई कर दी। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में हवलदार दर्शन सिंह को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, CM Bhagwant Maan ने हवलदार Darshan Singh की हत्या पर दुख जताया था। उन्होंने उनके परिवार के लिए 2 करोड़ की राहत राशि का ऐलान किया। मान ने कहा कि इनमें से 1 करोड़ रुपया पंजाब सरकार देगी जबकि 1 करोड़ बैंक से बीमा के तौर पर मिलेगा।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.