बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Punjab के पूर्व CM Charanjit Singh Channi को Phone कर 2 करोड़ रूपए की फिरौती मांगने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले को Punjab Police ने सुलझाने का दावा किया है।
बताया जा रहा है कि Ropar Police ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान Deepak Shri Sant Kable निवासी Maharashtra के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस बात की जानकारी Ropar के SSP Gulneet Singh Khurana ने दी है। उन्होंने बताया कि Police ने उक्त आरोपी को Nagpur से गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से Police ने एक laptop और 2 mobile phone बरामद किए हैं। वहीं, Police गिरफ्तार किए गए आरोपी को court में पेश कर 3 दिन का police remand लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि Punjab के Former CM Charanjeet Singh Channi को बीते दिनों Phone पर 2 करोड़ की फिरौती मांगने व जान से मारने धमकी मिली थी। Police ने इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Police जांच में सामने आया है कि आरोपी पेशे से अपराधी नहीं है और उसने सिर्फ आसानी से पैसे कमाने के चक्कर में ये सब किया है। उसने Hotel Management की पढ़ाई की हुई है और साथ ही कई होटलों में बतौर शैफ का काम कर चुका है और इन दिनों में वह stock market में काम कर रहा था चंद पैसों के लिए उसने यह Call की थी।
गौरतलब है कि इस संबंधी Police ने 2 march को उस समय Case दर्ज किया था जब Former CM Charanjit Singh Channi ने एक जनसभा में कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है अब तो उन्हें भी फिरौती की Call आई है। उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस बारे में Punjab Police के अधिकारियों को भी शिकायत की है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Big success, Punjab Police, accused, who demanded, ransom, Rs 2 crore, former CM, arrested, from this state
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.