IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः Jalandhar Commissionerate Police को आज सुबह उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए नशे के केसों में फर्जी जमानत करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से Police ने 122 फर्जी Aadhar card, 41 फर्जी जिला कलेक्टर कार्ड और नंबरदार कार्ड, 15 तहसीलदार और नंबरदार की फर्जी मुहरें और 35 फर्द, एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर और 7 स्टाम्प पेड सहित बड़ी मात्रा में अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए है।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ Police मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को Police जल्द Court में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि उक्त आरोपी अब तक कितने लोगों की जाली जमानत करवा चुके हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Police Commissioner Swapan Sharma ने बताया कि Commissionerate Police को गुप्त सूचना मिली थी कि राज्य में एक high profile गिरोह सक्रिय है जो आपराधिक मामलों में झूठी जमानत देकर आरोपियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ Police Station Bhargava Camp Jalandhar में FIR और IPC की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। Swapan Sharma ने कहा कि यह गिरोह न्यायालयों में fake security
के रूप में ID Card, Aadhar card, stamp जैसे झूठे/फर्जी दस्तावेज जमा करता था।
उन्होंने कहा कि Thana Bhargava Camp की Police ने गहन जांच के बाद जगजीत सिंह उर्फ जग्गी निवासी फत्तू ढींगा जिला कपूरथला, रवि कुमार निवासी गाखला कॉलोनी जालंधर, पंकज राम उर्फ गंजू निवासी चेराटा अमृतसर, गुरुमीत सिंह निवासी चेराटा अमृतसर, सुखदेव कुमार निवासी गाखला कॉलोनी जालंधर, राकेश कुमार निवासी गाखला जालंधर और जालंधर निवासी जोधा को गिरफ्तार किया है।
Police ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों आरोपियों सुखदेव कुमार और राकेश कुमार के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जिनका records punjab police के पास मौजूद है। police Commissioner ने कहा कि सुखदेव कुमार के खिलाफ पहले से ही 7 FIR दर्ज की गई हैं, जबकि राकेश कुमार के खिलाफ 2 FIR दर्ज की गई हैं। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से Police पूछताछ कर रही है कि उनके साथ अन्य कितने लोग और शामिल हैं।
Big success, Punjab Police, fake, bail, gang, busted, 7 accused, arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.