IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Crime News: नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत STF की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से Police ने 2400 नशीली गोलियां ,10 ग्राम हेरोइन, 3 लाख 5 हजार रुपए की ड्रग मनी, स्विफ्ट कार व अन्य सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजदीप उर्फ रिम्पी व फरार आरोपी की पहचान विनोद कुमार मोहल्ला गुरपाल नगर के रहने वाले के रूप में हुई है। वहीं, Police ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Inspector Harbans Singh ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी पिछले काफी समय से नशा तस्करी का धंधा कर रहे हैं और आरोपियों ने नशा सप्लाई करने के लिए स्विफ्ट कार रखी हुई है। सूचना के आधार पर Police ने कार्यवाही करते हुए राजदीप सिंह को कार सहित गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल हो गया। आरोपी की तलाशी के दौरान उससे 10 ग्राम हेरोइन व कार के डैशबोर्ड से 2400 नशीली गोलियां 3 लाख 5 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई।
Police पूछताछ के दौरान आरोपी राजदीप सिंह ने बताया कि वह न्यूज पेपर सप्लाई करने का काम करता है व उसी की आड़ में नशा सप्लाई करता है। नशा उसका साथी खरीद कर लाता है जिसे वह आगे उसके ग्राहकों को सप्लाई करता है। वही, Police आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Big success for STF, drug smuggler arrested with drugs, heroin and drug money worth lakhs.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.