बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Lok Sabha Elections 2024 को लेकर इस दौरान पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटी है। इसी क्रम में BJP ने अपने उम्मीदवारों की एक लिस्ट और जारी कर दी है।
भाजपा ने Chandigarh से इस बार Kiran Kher का टिकट काटकर नए उम्मीदवार Sanjay Tandon को अपनी प्रत्याशी बनाया है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में 10 साल बाद BJP ने लोकल चेहरे पर दांव लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को Bharatiya Janata Party ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दसवीं लिस्ट जारी की इसमें Sanjay Tandon को चंडीगढ़ सीट से टिकट दिया गया। लिस्ट में यूपी और पश्चिम बंगाल की सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
बता दें कि Sanjay Tandon लंबे समय तक Chandigarh BJP के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे और मौजूदा समय में वह Himachal Pradesh के सह प्रभारी की भूमिका भी निभा रहे हैं। इसके अलावा उनका लोगों से पर्सनल कनेक्ट भी उनको प्रत्याशी बनाने में काफी सहयोगी रहा।
गौरतलब है कि Chandigarh से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद Sanjay Tandon ने कहा कि, ‘राजनीति में मैंने कभी कुछ भी नहीं चाहा। जो मिला मेरे माता-पिता से मुझे मिला है मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे टिकट मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी Center की तरफ से मुझे दी गई है, उसे मैं पूरी तरह से निभाऊंगा।’
BJP, cuts, Kirron Kher’s, ticket, Chandigarh, makes, Sanjay Tandon, its candidate
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.