Bjp News: आगामी Loksabha elections में भाजपा 400 से अधिक सीटें लेने के अपने टारगेट को अचीव करने के लिए हर प्रकार के प्रयत्न करने में लगी हुई है जिसके तहत पंजाब में 13 की 13 सीटें जीतने के लिए BJP ने स्पेशल योजनाबंदी कर रखी है।
भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं के Jalandhar में आम आदमी पार्टी से जीते सांसद सुशील Rinku तथा विधायक शीतल Angural के भाजपा ज्वाइन करने के बाद अब लोकल लेवल के कई पार्षद, पूर्व डिप्टी मेयर, मेयर, चेयरमैन लाइन में लगे हैं जो आने वाले दिनों में भाजपा का दामन थामते दिखाई दे सकते हैं।
इसी मामले को लेकर BJP की गुप्त बैठकें City के बाहर बने होटलों , कल्बों , वह लग्जरी फ्लैटों में चल रही हैं। इन बैठकों में अलग-अलग पार्टियां के नेताओं को बुलाकर उनसे सेटिंग की जा रही है।
चर्चा है कि अगले कुछ दिनों में बीजेपी पंजाब में बड़े धमाके करने जा रही है। जिससे आम आदमी पार्टी AAP की कमर टूट सकती है और Congress को भी करारा झटका लगा सकता है।
अब देखना यह होगा कि पंजाब में सरकार चलाने वाली aam aadmi party कैसे डैमेज कंट्रोल करती है और कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं को पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए क्या कदम उठाती है?
#BJPNews: #BJP is going to make more big #blasts in the coming days ✓Many big faces and local level #leaders of #Punjab are in #touch with BJP.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.