IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, कैलिफोर्नियाः विदेश में बैठे Khalistani समर्थक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे और आए दिन हिंदू मंदिरों पर हमला कर रहे है। इसी कड़ी में America के California में स्थित नेवार्क में Khalistani कट्टरपंथियों की एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है।
यहां कुछ शरारती तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की इतना ही नहीं इन लोगों ने मंदिर की दीवारों पर भारत-विरोधी नारे लिख दिए। इस घटना का California Police ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। नेवार्क Police ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विदेश में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले Australia में भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। America के अलावा Canada, UK और Australia में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रही हैं। दो महीने पहले भी खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया था और उन्होंने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर ही हमला किया था। इस दौरान मंदिर की दीवार को नुकसान पहुंचाया था।
वहीं, इस वर्ष जनवरी में तीन हिंदू मंदिरों को Melbourne में निशाना बनाया गया था। इस दौरान Khalistani समर्थकों की ओर से नारे लिखे गए थे। गौरतलब है कि मंदिरों पर हमले को लेकर भारत की ओर से विरोध जताया जा चुका है और Australia की सरकार से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की गई थी।
वहीं, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शनिवार को इस हमले की निंदा की है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शनिवार को कहा कि ‘घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।’ दूतावास ने मामले की तुरंत जांच और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई का भी आह्वान किया है। दूतावास ने कहा कि ‘हमने इस मामले में American अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के लिए दबाव डाला है।’
Black acts, Khalistani supporters, America, vandalism, Hindu temple, anti-India, slogans, written
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.