बुलंद केसरी ब्यूरो, पटियालाः पंजाब में किसानों का धरना खत्म होने के बाद आज पूर्व सैनिकों द्वारा ट्रेनों की रफ्तार रोक दी गई है। बता दें कि अब पूर्व सैनिकों ने One Rank One Pension की मांग को लेकर Shambhu में Railway Track पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
शुरुआत में करीब 20 पूर्व सैनिक ही ट्रैक पर बैठे थे, लेकिन समय के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और करीब इस समय करीब 250 पूर्व सैनिक Shambhu में Railway Track पर बैठे हैं। जिसके चलते Delhi-Jammu रेल ट्रैक प्रभावित है, कई टेनों के रूट डायवर्ट और कुछ रद्द कर दिए गए है।
बता दें कि पिछले 4 दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा धरना लगाया गया था और National Highway सहित रेल ट्रेक को जाम किया गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। कल Chief Minister Bhagwant Mann के साथ बैठक के बाद किसानों द्वारा धरना उठाया गया था।
Breaking News, After farmers, now, ex-servicemen, sitting on railway track, started, protest regarding, One Rank One Pension, routes, many trains, diverted
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.