बुलंद केसरी न्यूज, मोहाली/मलेरकोटला: famous youtuber और ब्लागर Bhana Sidhu को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत travel agent को blackmail करने के आरोप में Mohali Court ने बड़ी राहत देते हुए Bhana Sidhuको 50 हजार के मुचलका भरने के बाद रिहा कर दिया है। बता दें कि किसान संगठनों द्वारा Bhana Sidhuकी गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे, जिसके बाद प्रशासन द्वारा भाना को जल्द रिहा करने के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को काका सिद्धू उर्फ Bhana Sidhu को Mohali District Court अदालत ने राहत देते हुए उसे 50 हजार के private bond पर जमानत दे दी है। उनके परिवारिक मेंबरों की तरफ से बांड भर दिया गया है। इसके बाद वह Jail की सलाखों से बाहर आ गए हैं। वहीं, उनके lawyer manu joshi ने बताया कि भाना सिद्धू पर यह केस गलत दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि भाना सिदधू की आवाज को दबाने की कोशिश की गई। क्योंकि वह लोगों की आवाज बन रहा था।
बता दें कि immigration company के मालिक ने Bhana Sidhu उर्फ Kaka Sidhu के खिलाफ पुलिस को धमकी देने और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद भाना सिद्धू के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। Bhana Sidhu पिछले कई दिनों से अलग-अलग मामलों के तहत सब जेल Malerkotla में बंद था, जिसकी आज रिहाई हो गई है।
वैसे तो Bhana Sidhu पर लुधियाना और पटियाला में केस दर्ज थे। मोहाली में उस पर एकimmigration company के संचालक को धमकाने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है। इस मामले में भाना सिद्धू का साथी अमना सिद्धू भी आरोपी है। यह मामला फेज-1 थाना में दर्ज है।
जिक्रयोग्य है कि blogger Bhana Sidhu के समर्थन में किसान संगठनों द्वारा संघर्ष का ऐलान किया था जिसके बाद बठिंडा, फाजिल्का, पटियाला, नवांशहर, मुक्तसर, गुरदासपुर, रूपनगर और कई अन्य जिलों में दर्जनों किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी संगरूर पहुंचने में कामयाब रहे। किसानों ने Chief Minister’s residence से कुछ किलोमीटर दूर Bathinda-Chandigarh National Highway पर साढ़े सात घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया था।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.