IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Punjab में एक बार फिर किसानों द्वारा Toll Plaza बंद करवाया गया है। दरअसल, वीरवार को कृति किसान यूनियन द्वारा पातड़ा से Khanauri Road स्थित Toll Plaza को बंद कर दिया गया है। फिलहाल, बिना टैक्स दिए ही लोग वाहन निकाल रहे है।
बताया जा रहा है कि ब्लॉक पातड़ा द्वारा Toll Plaza पर टोल रेटों के बढ़े टैक्स को काटने और टोल के नजदीक के गांवो को कोई छूट ना देने के कारण किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस संबंधी जानकारी देते कृति किसान यूनियन के जिला सचीव Daljinder Singh ने बताया कि जत्थेबंदी के पास पिछले दिनों सूचना मिली थी कि पातड़ा से Khanauri Road पर बने टोल प्लाजा पर रेट बढ़ा दिए गए है। नजदीकी गांव के लोगों से भी मोटा टोल वसूला जा रहा है और आस-पास के गांवों के लोगों को किसी तरह की कोई छूट नहीं है। टोल प्लाजा संचालक पिछले लंबे समय से आने-जाने वाले साधनों से ज्यादा फीस वसूल रहे है।
जत्थेबंदी ने सरकार से मांग की है कि Punjab के सभी Toll Plaza हटाए जाए तांकि जो आम लोगों से हो रही लूट को रोका जा सके। सूचना मिलते ही मौके पर इलाका Police पहुंच चुकी है वही्, Police द्वारा किसानों को धरना हटाने के लिए मनाया जा रहा है।
Breaking News, Farmers, again, closed, Toll Plaza, Punjab, read, what is the, whole matter…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.