बुलंद केसरी न्यूज, मुकेरियांः Mukeriyaan से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि रविवार सुबह Mukeriyaan में CIA Staff और Gangster के बीच मुठभेड़ हुई है। इस हमले दौरान एक senior constable को सीने में गोली लगने से उनकी मौत हो गई और Gangster को तीन गोलियां लगी है।
बताया जा रहा है कि senior constable और Gangster को तुरंत उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने senior constable को मृत घोषित कर दिया और Gangster की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक सीनियर कांस्टेबल की पहचान Amritpal Singh के तौर पर हुई है वहीं, गंभीर रूप घायल हुए Gangster की पहचान Rana Mansoorpuria के तौर पर हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Hoshiarpur CIA Staff की Team को गुप्त सूचना मिली थी कि Mukeriyaan के गांव Mansoorpur में एक Gangster हथियारों सहित छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर Police team आज सुबह Mukeriyaan के गांव Mansoorpur में रेड करने गई तो Police team को देखते ही आरोपी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
जिसमें एक गोली पुलिसकर्मी को जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद Police की जवाबी कार्रवाई में Gangster को तीन गोलियां लगने से वह गंभीर घायल हो गया। Police ने मृतक senior constable के शव को पोस्टमार्टम के लिए Hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है।
Breaking News, Heavy firing, between, CIA Staff and Gangster, Senior Constable, died, due to, bullet injury
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.