बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Punjab में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए education Department ने सभी सरकारी, प्राइवेट और एडेड स्कूलों में छुटि्टयों का ऐलान किया है। education Department के आदेश के अनुसार, 8 से 14January तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
दरअसल, राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकार ने उक्त फैसला लिया है। इस संबंधी जानकारी Punjab CM Bhagwant Mann ने Tweet के जरिए दी है। Bhagwant Mann ने social media X पर लिखा कि- कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए Punjab में दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 8 January से 14 January तक छुटि्टयां करने का फैसला किया है।
बता दें कि इससे पहले रविवार सुबह Amritsar के सरकारी स्कूल के एक छात्र की ठंड लगने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ठंड लगने के कारण बच्चे को पहले बुखार हुआ फिर उसका बुखार बिगड़ गया और दिमाग तक पहुंच गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
Breaking News, Holidays, announced, all government, private, aided schools, Punjab, till 14 January
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.