बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः IAS अधिकारी परमपाल कौर ने आज BJP का दामन थाम लिया है। इस दौरान उनके साथ उनके पति गुरप्रीत मलूका भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि परमपाल कौर पूर्व मंत्री Sikandar Singh Maluka की पुत्रवधु हैं। इससे पहले परमपाल कौर ने 3 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जोकि बुधवार को ही मंजूर किया गया है। इस्तीफा देने के बाद परमपाल कौर लगातार BJP के सम्पर्क में थीं।
मिली जानकारी के अनुसार BJP में शामिल होने पर पूर्व IAS परमपाल कौर ने कहा कि मैं और पति दोनों इकट्ठे भाजपा में आए हैं। मेरा कोई राजनीतिक करियर नहीं रहा है, परन्तु अब मैं एक नई शुरुआत करने जा रही हूं और मैंने सभी पार्टियों को देख लिया है जिनमें से मुझे बेस्ट पार्टी चुननी थी। उनका कहना है कि उन्हें भाजपा के सिवाय किसी पार्टी का फ्यूचर विजन नजर नहीं आता है।
अपने संबोधन के दौरान पूर्व IAS परमपाल कौर ने कहा कि देश में बीते 10 सालों में जो विकास हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भारत का सम्मान बढ़ा है, जो infrastructure बढ़ा है, जो भी महिलाओं के लिए BJP ने किया है, उसे देख कर ही मैं BJP Join करने के लिए प्रभावित हुई। इसके साथ ही BJP के future vision
ने मुझे प्रभावित किया। भारत का Passport रोज स्ट्रॉन्ग हो रहा है। आने वाले समय में कोई देश ऐसा नहीं बचेगा, जो भारत को visa free ना कर सके। हर फील्ड व हर वर्ग में BJP ने काम किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व IAS परमपाल कौर लोकसभा चुनावों में bathindaसे BJP की उम्मीदवार हो सकती हैं। यहां उनका मुकाबला Akali Dal के प्रधान सुखबीर बादल की 3 बार की सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल से होगा।
बता दें कि परमपाल कौर को 2015 में ही PCS से IAS कैडर पर प्रमोट किया गया था। Punjab के कई महत्वपूर्ण पदों पर वह काम कर चुकी हैं। परमपाल कौर Punjab राज्य Industrial Development Corporation के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात थी। परमपाल कौर ने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को बीते दिन ही भेज दिया था।
जिक्रयोग्य है कि BJP पिछले कुछ समय से सिकंदर सिंह मलूका के परिवार को भाजपा में शामिल करने के लिए मना रही थी। हालांकि Sikandar Singh Maluka खुद BJP में शामिल नहीं हुए।
Breaking News, IAS officer, Parampal Kaur ,joins BJP, IAS ,officer, the daughter-in-law, former minister, Sikandar Singh Maluka.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.