IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर: Latest News: पंजाब में लोगों को विदेश भेजने के नाम लोगों को रोजाना लूट का शिकार बनाया जा रहा है, वहीं जालंधर पुलिस ने शनिवार को एक युवक की शिकायत पर के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में Worldwide Visa Access Immigration के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने आरोप लगाया कि उसने उक्त एजेंट को न्यूजीलेंड भेजने के नाम पर करीब 10 लाख रुपए दिये थे, जिसके बाद पुलिस आज कार्रवाई करते हुए उक्त एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंधी शिकायतकर्ता संतोखपुरा निवासी हरमेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि Worldwide Visa Access Immigration के मालिक के पास 9 फरवरी को न्यूजीलैंड जाने के लिए फाइल लगाई थी। इस के लिए 28 फरवरी को 7 लाख कैश दिए थे और 3 लाख अकाउंट में जमा करवाए थे। पीड़ित ने शिकयात में कहा कि पैसे लेने के कुछ सप्ताह बाद उक्त एजेंट न तो वीजा लगवाया न ही फोन ही उठाया। पुलिस ने 11 लाख की ठगी के आरोप में वर्ल्ड वाइड वीजा एसेस के मालिक बाबा निवासी दीप सिंह नगर को गिरफ्तार किया है। जबकि 2 अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें उक्त एजेंट ने उसे धोखे में रखते हुए कहा कि आप का वीजा आ गया है। 16 अगस्त को आप की टिकट करवा दी गई है, इस के बाद एजेंट ने 90 हजार अकाउंट में और 20 हजार नकद कुल 1 लाख 10 हजार रुपए और ले लिए। पीड़ित का कहना है कि लेकिन बाद 16 अगस्त को एजेंट ने कहा कि कोई मुश्किल आ गई है जिस वजह से आप की टिकट कैंसल कर दी है।
पीड़ित हरमेश कुमार ने बताया कि उन्हें शक हुआ और जब हमने वीजा चेक करवाया तो पता चला की वीजा फर्जी था। मामला बढ़ न जाए इसलिए एजेंट ने हमे 3.40 लाख के 2 और 1 लाख 10 हजार का एक चेक दे दिया ताकि हम पुलिस शिकायत न करें। पीड़ित का कहना है कि लेकिन जब वह चेक बैंक में लगाए तो वह चेक बाउंस हो गए। जिसके बाद उसने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस के पास कर दी।
इस मामले में बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूछताछ में पता चल सके कि आरोपी ने और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। Police ने पीड़ित की शिकायत पर एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
Breaking News, Police arrested,Immigration, boss, fraud case
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.