https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अंतर्गत आते Phagwara में Police को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी,जब Police ने शहर में चल रहे sex racket का भंडाफोड़ करते हुए Thailand की 9 विदेशी युवतियां, 4 भारतीय महिलाओं सहित 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। Police ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पकडे़ गए आरोपियों से पुलिस ने 9 Foreign passport सहित 29 मोबाइल और 45 हजार की नकदी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार Phagwara के थाना सतनामपुर में सभी के खिलाफ 2 अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। केस में Immoral Trafficking एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Kapurthala की SSP Vatsala Gupta ने बताया कि एसपी फगवाड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि जालंधर Phagwara Highway पर स्थित एक बड़ी University से सटे Law gate के पास PG की आड़ में बड़े स्तर पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। जिसमें विदेशी लड़कियां भी शामिल हैं। जिसके बाद Police की टीमों मामले की जांच करने में जुट गए। जिसके बाद टीमों ने रेड कर दी।
Punjab पुलिस के 30 से ज्यादा मुलाजिम एक साथ रेड के लिए पहुंचे थे। क्योंकि जांच में पता चला था कि उक्त देह व्यापार का धंधा करने वाले लोगों की संख्या 20 से ज्यादा की है। सभी को एक साथ गिरफ्तार कर थाना सतनापुर में लाया गया और दो केस दर्ज किए गए।
Police की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुछ दलाल भी हैं। जोकि ग्राहक को लेकर आते थे। लॉ गेट पर आने जाने वाले लोगों को फोटो दिखाकर युवतियों को पसंद करवाते थे। जिसके बाद उनसे पैसों की डील करते थे। पैसे सेट होने के बाद लड़कियों के PG में ग्राहक को भेजता था।
Police कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी उक्त आरोपी कब से ये काम कर रहे थे। वहीं पुलिस ने उन विदेशी नागरिकों के खिलाफ धारा 14 विदेशी अधिनियम का अपराध जोड़ा गया जो अपने वीजा मानदंडों का उल्लंघन कर रहे थे।
Breaking News, Police, busted, sex racket, foreign, girls, 26 accused, including, Thai women arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.