बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Jalandhar से Aam Aadmi Party के Lok Sabha MP रहे Sushil Kumar Rinku और Jalandhar West से पूर्व MLA Sheetal Angural की सुरक्षा कम करने के आदेश दे दिए गए है। बताया जा रहा है कि Rinku की सुरक्षा में तैनात Punjab Police के 4 commando और सुरक्षा गाड़ी को हटा दिया गया है इसके साथ ही एक Pilot Jeep को भी सुरक्षा से हटा दिया गया है।
हालांकि, अभी तक Former MLA Angural के सुरक्षाकर्मी कम नहीं किए गए हैं। बता दें कि Sushil Kumar Rinku 27 March को BJP में शामिल हुए थे और 28 March को उनकी सुरक्षा घटा दी गई। इस संबंधी Rinku ने Union Home Minister Amit Shah को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार Rinku की सुरक्षा मे 4 पुलिसकर्मी और 4 Special trend commando मौजूद थे मगर सरकार ने 4 commando वापिस बुला लिए है। बताया जा रहा है कि BJP में शामिल होने के बाद Rinku ने Union Home Minister Amit Shah से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। जल्द ही Sheetal Angural की भी सुरक्षा घटाई जाएगी।
गौरतलब है कि जब Rinku और Angural Bharatiya Janata Party में शामिल हुए तो Aam Aadmi Party के वर्करों द्वारा Basti Danishmanda Chowk में धरना- प्रदर्शन किया गया था इस दौरान दोनों नेताओं के घर की ओर जाने वाले रास्ते में लगे Government Board भी तोड़े गए थे।
जिसके बाद BJP leaders ने Rinku और Angural की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जिला चुनाव अधिकारी कम DC Jalandhar Himanshu Aggarwal को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने दोनों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी मगर इस बीच Punjab Government ने सुरक्षा बढ़ाने के बजाय कम कर दी है।
Breaking News, Punjab Government, reduced, security, MP Sushil Kumar Rinku, after joining, BJP
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.