IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः पंजाब में आए दिन हो रही लूटपाट और हत्याओं की घटनाओं के कारण लोगों में दहशत पाई जा रही है। वहीं महानगर में आए दिन हो रही गोलीबारी जैसी वारदातों के कारण में लोगों Police प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को उस वक्त देखने में आया जब लुटेरों ने एक चंडीगढ़ रोड पर स्थित USPC Jain School स्कूल के पास गली में एक medical store के मालिक पर फायरिंग कर उसे घायल कर दिया और उससे 1 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
घायल दुकानदार की पहचान सूरज राजपूत के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सरपंच कालोनी निवासी घायल सूरज ने बताया कि लुधियाना में चंडीगढ़ रोड स्थित USPC Jain School के सामने वाली गली में उनकी मैडिकल स्टोर की दुकान है और वह पिछले 5 साल से कारोबार कर रहा है। सूरज ने बताया कि वह रात 11.30 बजे दुकान बंद करके घर जा रहा था। उसका नकदी से भरा बैग काउंटर पर पड़ा था। अचानक तीन बाइक सवार युवक नशे की हालत में उसकी दुकान पर आकर रुके।
एक युवक ने पिस्टल निकाल कर उस पर तान दी और उस पर हमलावरों ने दो गोलियां चलाई। एक goli medical संचालक की टांग पर लगी, जबकि गोलीबारी से बचने के लिए दुकानदार ने वाटर कूलर के पीछे छिप कर जान बचाई। बदमाशों ने उसकी जेब से मोबाइल, नकदी,लैपटाप और करीब 1 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।
वहीं लोगों ने घायल सूरज को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में दाखिल किया गया। वहीं वारदात की सूचना Police को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद इलाके में सहम का माहौल है।
इस मामले में थाना जमालपुर के SHO जसपाल सिंह ने कहा कि फायरिंग की घटना का पता चला है। अभी वह मौके पर जाकर आएंगे। उसके बाद CCTV के आधार पर बदमाशों को लोकेट किया जाएगा।
Breaking News, Robbers, fired, the medical, store, owner, and snatched, bag containing, Rs 1 lakh, he was shot, the leg, police , investigating.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.