IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसरः City Crime News: महानगर के अंतर्गत आते थाने छेहर्टा में उस वक्त दहशत फैल गई, जब नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े मनी एक्सचेंजर के कर्मचारी से पिस्तौल के दम पर करीब साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं लूट की सारी वाारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लूट का शिकार हुए युवक की पहचान जवाहर नगर निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह मनीएक्सचेंज कंपनी में पिछले 10-12 सालों से काम कर रहा है। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए लूट का शिकार हुए दीपक ने बताया कि वह पिछले 10 से 12 साल हो कंपनी में काम कर रहा है और वह रोजाना पैसे लेकर इसी रोड़ से आता जाता रहता है। शुक्रवार को भी वह फीजन बैंक से पैसे लेकर वह Punjab National Bank में पैसे जमा करवाने के लिए जा रहा। इस दौरान रास्ते में एक्टिवा सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर उसे घेर लिया और उससे नोटों से भरा बैग छीनकर लुटेरे फरार हो गए। इस दौरान युवक ने बताया उक्त लुटेरों ने एक फायर भी किया है।
इस मामले को लेकर नवदीप ने बताया कि उनका क्लेकशन ब्वॉय दीपक से लुटेरे 4.5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए है। घटना की सूचना Police को दे दी गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही Police अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि दीपक नामक युवक दुकानों से पैसों की क्लेकशन इकट्ठी करता है। इस दौरान एक्टिवा सवार युवकों ने उससे कैश से भरा बैग छीन लिया और एक हवाई फायर भी किया। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों में आरोपी आ गए है, जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
Breaking News, Rs 4.5 lakh, looted ,from money, changer, employee, Gun Point, broad daylight
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.