बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शाहपुर स्थित CT Institute campusके अंदर kashmiri और Punjabi students के बीच विवाद हो गया। CT इंस्टीट्यूट प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए 14 छात्राओं को निलंबित कर दिया है। वहीं, सिटी पुलिस मामले की जांच कर रही है। CT इंस्टीट्यूट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस द्वारा मांगे गए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार kashmiri girls ने Punjabi छात्रों पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। kashmiri लड़कियों का कहना है कि उनसे इससे पहले भी छेड़छाड़ हुई थी, जिस संबंधी शिकायत Institute की management को दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया और एक बार फिर से kashmiri छात्रा से छेड़छाड़ गई है, जिसके बाद kashmiri छात्रों में रोष पनप गया है तथा Institute के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
वहीं CT इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे सिख छात्रों का कहना है कि kashmiri students ने campusमें बिना वजह मारपीट की जिसमें कई सिख छात्रों की पगड़ियां तक उतर गई थीं। kashmiri छात्रा से छेड़छाड़ करने व वाले युवक के साथ हाथापाई की Video भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए हैं।
वहीं मामले की जानकारी मिलते Police ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। CT इंस्टीट्यूट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे Police द्वारा मांगे गए हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि CCTV में जो भी छात्र हिंसा भड़काता हुआ नजर आएगा, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल ये कार्रवाई Institute द्वारा की गई है।
इस मामले के लेकर CT ग्रुप के Vice Chairman Harpreet Singh का कहना है कि अब स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है। घटनाक्रम को देखते हुए जांच कमेटी बनाई गई थी। वहीं, प्राथमिक जांच के बाद कमेटी ने तुरंत प्रभाव से campus में उपद्रव मचाने वाले 14 विद्यार्थियों को निलंबित किया है।
उन्होंने कहा कि CT इंस्टीट्यूट की इंटरनल कमेटी Police के साथ मिलकर सारे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद Police इस मामले में अलग से कार्रवाई करेगी। हरप्रीत ने कहा- Institute campus के अंदर किसी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Bricks, and ,stones, pelted, at Kashmiri, and Punjabi, students, of this, famous, institute, Kashmiri, student, accused, molestation, 14 students, suspended
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.