बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः महानगर बीते माह जिम में workout के दौरान heart attack से मारे गए DSP दिलप्रीत सिंह शेर गिल के भाई और भाभी को लेकर Court ने अहम फैसला सुनाया है, जिसके तहत drug trafficking मामले में उनके भाई हरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी सर्बजीत कौर सहित एक और आरोपी रणधीर सिंह को कोर्ट ने आज सजा सुनाई है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार Additional Session Judge संदीप सिंह बाजवा की Court ने ड्रग तस्करी मामले में सजा सुनाते हुए Model Town निवासी हरप्रीत सिंह उसकी पत्नी सरबजीत कौर और दलबारा सिंह सिंह को सजा सुनाई जिनमें से हरप्रीत सिंह को 8 साल की कठोर कैद और 80 हजार रुपए का जुर्माने की सजा मिली है। इसी प्रकार उनकी पत्नी सरबजीत कौर और रणधीर सिंह नगर के दलबारा सिंह को 11 साल की कठोर कैद की सजा और 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि DSP दिलप्रीत सिंह शेरगिल अपने भाई और भाभी का नशा तस्करी में नाम आने के बाद से उनके साथ बात नहीं कर रहे थे। शेरगिल की 23 फरवरी को भाई बाला चौक के पास Hotel Park Plaza के जिम में वर्कआउट सेशन के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। वह Malar Kotlaमें तैनात थे।
जिक्रयोग्य है कि 19 अगस्त 2019 Special Task Force (STF) लुधियाना इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 1.057 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।
Police ने उनके कब्जे से 1.02 लाख रुपए, तीन कारें, 20 मोबाइल फोन और 10 विदेशी घड़ियां मिलीं थी। हरप्रीत के खिलाफ STF मोहाली में NDPS एक्ट की धारा 21,29 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी नशे के बदले नशे के आदी लोगों के mobile phone , घड़ियां और अन्य सामान गिरवी रख लेता था।
Brother, and, sister-in-law, deceased, DSP, Court, sentenced, 8 years, rigorous, imprisonment, drug ,smuggling, case
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.