बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : Lok Sabha elections को लेकर राजनीति में हलचल मची हुई है वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने Jalandhar seat पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से Advocate Balwinder Kumar उम्मीदवार होंगे।
बलविन्दर कुमार मौजूदा BSP Punjab के जनरल सचिव हैं और पिछले चार महीनों से Lok Sabha incharge के रूप में सक्रिय हैं। बता दें कि इससे पहले वह 2017 और 2022 का विधानसभा election kartarpur से लड़ चुके हैं, जबकि वर्ष 2019 में भी 2 लाख से ज्यादा वोट लेकर Jalandhar Lok Sabha क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बता चुके हैं।
इस संबंधी केंद्रीय संयोजक श्री बैनीवाल जी ने कहा कि जल्द ही Punjab की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी और सभी उम्मीदवारों के पैनल पर अंतिम निर्णय BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष Kumari Mayawati की तरफ से लिया जा रहा हैं। वहीं, BSP प्रदेश अध्यक्ष Jasveer Singh Garhi ने कहा कि Jalandhar Lok Sabha उम्मीदवार Advocate Balwinder Kumar विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के Punjab के नकली और झूठे दलित चेहरों को बेनकाब करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि Congress ने हमेशा फर्जी और झूठा दलित चेहरा पेश करके देश भर में दलित वर्ग को गुमराह किया है जिसके खिलाफ पूरे Punjab में बहुजन समाज पार्टी लड़ाई लड़ रही है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष Jasveer Singh Garhi ने कहा कि Punjab की 13 लोकसभा सीटों में से अभी तक 4 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। जिसमें Firozpur से सुरिंदर कंबोज, Hoshiarpur से राकेश कुमार सुमन और Sangrur से डा. मक्खन सिंह शामिल हैं।
BSP, announced, candidate, Jalandhar seat, read, who was, given ticket…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.