Budget 2023 Sarkari Naukri: विकास के लिए आधारभूत ढांचा बनाने का लक्ष्य रखा है. इसमें युवाओं को अवसर देने का लक्ष्य भी शामिल है. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा
Budget 2023 for Sarkari Naukri: देश में नौकरियों का इंतजार करने वाले युवाओं और महिलाओं के लिए वित्त मंत्री ने नौकरी जेनरेट करने के नए नए तरीकों का बजट में जिक्र किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपये हुई है. विकास के लिए आधारभूत ढांचा बनाने का लक्ष्य रखा है. इसमें युवाओं को अवसर देने का लक्ष्य भी शामिल है. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. सदियों से अपने हाथों से औजार पारंपरिक काम करने वालों को विश्वकर्मा के नाम से संबोधित किया जाएगा. पहली बार उनके लिए सहायता पैकेज का इंतजाम किया है. उन्हें MSME चैन के साथ इंटीग्रेट होने के लिए काम किया जाएगा.
30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनेंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐप बनाया जाएगा जिस पर हर प्रकार की जरूरी जानकारी उपलब्ध होगी. देखो अपना देश इनिशिएटिव के तहत देश के भीतर पर्यटन को बढाया जाएगा. स्वदेश दर्शन स्कीम भी लागू की जाएगी. युवाओं को ज्यादा कुशल बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशन विकास योजना 4 लॉन्च होगी. 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट का पुनर्निर्माण होगा. इससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
देश में 47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड दिया जाएगा. देश के यंग जेनरेशन को स्किल ट्रेनिंग के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा. इसमें AI, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी. इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. कौशल विकास योजना के तहत 3 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. 30 इंटरनेशनल स्किल सेंटर बनाए जाएंगे. लैब में बने डायमंड को बढ़ावा देने के लिए 5 साल के लिए आईआईटी को ग्रांट दिया जाएगा.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.