IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, तरनतारन : Punjab Crime: जिले के अंतर्गत आते कस्बा फतेहाबाद स्थित सब्जी मंडी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब Motorcycle पर आए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंडी में आए एक Kisan पर ताबड़तोड़ firing कर दी। गोलियां चलते ही मंडी में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे Police कर्मियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आसपास लगे CCTV cameras को भी खंगाल रही है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए फतेहाबाद के Kisan रणजीत सिंह पुत्र संपूर्ण सिंह ने बताया कि वह और उनका भतीजा रोहनप्रीत सिंह मटर बेचने के लिए फतेहाबाद मंडी आए थे, मटर बेचकर जब वे अपने ट्रैक्टर पर बैठने लगे तो पहले से इसी बीच Motorcycle पर आए दो अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं उन्होने इस गोलीबारी की सूचना Police को दे दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे Incharge of Police Station Goindwal Sahib परमजीत सिंह विरदी और थाना फतियाबाद के Police अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी। Police को मौके से गोली का खोल मिला है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
Bullets, fired, again, this district, Punjab, bike, riding, miscreants, fired, the farmer, he narrowly, escaped.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.