बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः लोकसभा चुनावों के चलते यहां Punjab में आचार संहिता लागू है और हर चौक चौराहे पर Police बल तैनात है, इसके बावजूद भी शहर में लुटेरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है आए दिन चोर- चोरी लूटपाट और गोलाबारी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार देर रात Amritsar के अधीन आते Maqboolpura area से सामने आया है। यहां बेखौफ लुटेरों ने एक बाार फिर शहर में firing कर दो युवकों को लूट लिया और उनसे करीब 70 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। गनीमत रही कि इस firing में दोनों युवक बाल-बाल बच गए। पीड़ितों द्वारा लूट की जानकारी Police को दी दे गई जिसके बाद मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़तों की पहचान सुरिंदर सिंह और हरदीप सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित सुरिंदर सिंह और हरदीप सिंह ने बताया कि वह पैसों की रिकवरी करके लौट रहे थे, इस दौरान जैसे ही वह focal point के पास पहुंचे तभी पीछे से आई एक Motorcycle पर सवार तीन युवकों ने उन पर firing कर दी, जिसमें गोली कार के शीशे को पार हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने उनसे पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने लूट की सूचना तुरंत Police को दी।
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे Police अधिकारियों जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि युवक पैसे रिकवर करके आ रहे थे और Motorcycle पर सवार तीन युवक उनका रुपयों से भरा बैग चुराकर भाग निकले उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। वहीं, लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी करवा दी है।
मौके पर मौजूद लोगों ने रोष जताते कहा कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद और हर चौक पर Police के नाके होने के बाावजूद भी शहर में लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि हुई है परन्तु Police अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि Police को अब सख्ती के साथ पेश आना चाहिए ताकि लोगों की जान माल की सुरक्षा की जा सके।
Bullets fired, in this, area, Punjab, youth, narrowly escaped, robbers, absconded, with cash, worth, Rs 70 thousand
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.