बुलंद केसरी न्यूज, मोहालीः Mohali के VVIP इलाका माने जाने वाले Homeland Society के बाहर बीती देर रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब यहां कुछ लोगों ने Society के गेट नंबर 2 पर खड़े 2 युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। firing करने वाले लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान युवकों ने करीब पांच राउंड गोलियां चलाई हैं और यह firing Sukhwinder Singh और Gurvinder Singh पर की गई है। बता दें कि दोनों युवक Society के गेट नंबर 2 पर खड़े थे कि इतने में वहां पर तीन से चार गाड़ियों में आए हुए कुछ लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
गनीमत रही कि इस गोलाबारी में Sukhwinder और Gurvinder दोनों में से किसी को गोली नहीं लगी है बल्कि यह सभी गोलियां दीवार पर जा लगी। यह भी बताया जा रहा है कि जिन लोगों द्वारा गोलियां चलाई गई हैं वह भी Society के ही रहने वाले हैं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police द्वारा शुरूआती जांच दौरान 4 लोगों की पहचान कर ली गई है। वहीं, Police को मौके से तीन गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं और दोनों युवकों को Police ने 7 फेस स्थित SOC के दफ्तर में बैठा लिया था ताकि दोबारा से कोई वारदात न हो सके। फिलहाल, Police द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Bullets fired, outside, the famous, Homeland Society, panic, in the area
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.