Buland kesari ;- (New trouble for Punjab’s children who went to study in Canada) Canada में स्टडी वीजा पर गए बच्चों के लिए एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल, अब कनाडा में रहना बेहद महंगा हो गया है, जिस कारण बच्चे घरों के लिए जगह-जगह भटक रहे है। बकायदा इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में वहां रह रहे छात्रों के जवाब चौंकाने वाले है, जिसने हर किसी को सोच में डाल दिया है। छात्रों का कहना है कि सालाना 1,00,000 डॉलर (60 लाख रुपए) का वेतन भी Canada में रहने लिए काफी नहीं है। महिला छात्रा से पूछा गया कि वह एक साल में वह कितना कमाती है और क्या आगे भी उसका कनाडा में रहने का प्लान है? इस पर महिला ने कहा कि कनाडा में बसने के सवाल का जवाब शायद ही कोई हां में देगा, क्योंकि कनाडा में छोटे से कमरे का किराया भी लाखों में है, जो काफी मुश्किल है।
Canada सरकार द्वारा लगातार वीजा नियमों में बदलाव किया जा रहा है। सरकार द्वारा विदेशियों की संख्या कम करने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे है। इससे पहले ट्रूडो सरकार ने कनाडा में ‘Temporary Foreign Worker Program’ में बदलाव किया है, ताकि इस योजना का गलत तरीके से इस्तेमाल रोका जा सके। साथ ही इस योजना के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
also read ;- Women Commission की अध्यक्ष ने Law University में पहुंचकर कही यह बात
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.