बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अंतर्गत आते Model House में बीती रात उसवक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार कैंटर Transformer के साथ जा टकराया, जिससे Transformer नीचे गिर गया। जिसके बाद लोगों ने कैंटर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची Thana Bhargava Camp की Police ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर कैंटर को जब्त कर लिया है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार कैंटर Driver Kapurthala से Ludhiana आ रहा था। जब वह Jalandhar के Model House के पास पहुंचा तो उसने मोहल्ले में लगी सारी बिजली की तारें अपनी चपेट में ले लीं। जिसके बाद वह रुका नहीं, बल्कि अपना कैंटर लेकर आगे निकल गया। जिससे पूरे इलाके की बिजली की तारें टूटती गईं। साथ ही चार खंभों की सपोर्ट से लगा Transformer भी नीचे गिर गया। देर रात इलाके में जमकर हंगामा हुआ।
कैंटर की टक्कर से Transformer टूटने के बाद पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई थी। लोगों ने तुरंत मौके पर कैंटर Driver को पकड़ लिया और मामले की जानकारी Thana Bhargava Camp की Police को दी। Police ने देर रात उक्त कैंटर Driver और उसके वाहन को कब्जे में लिया। वहीं कैंटर Driver का कहना था कि उसे किसी राहगीर ने उन्हें गलत रास्ते पर भेज दिया था।
वहीं Police जांच में सामने आया है कि कैंटर Ludhiana के IBC ट्रांसपोर्ट का था। ड्राइवर ने बताया कि उसके साथ उसका एक साथ भी था। जोकि घटना के बाद मौके से फरार हो गया। ड्राइवर ने कहा कि किसी व्यक्ति ने उन्हें गलत रास्ते पर भेज दिया था। लोगों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर शराब के नशे में था जिसके चलते ये हादसा हुआ। देर रात मामले की जानकारी पावरकॉम के अधिकारियों को दी गई थी। आज तारों की repairing शुरू की जाएगी।
Canter collided, with, electric, transformer, power cut, entire area, police took, him into custody
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.