बुलंद केसरी न्यूज, मलोटः Muktsar के अन्तर्गत आते हलका Malout में बीते दिन आपसी विवाद के चलते हुई गोलीबारी के मामले में City Malout Police ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से Police ने 32 बोर रिवाल्वर सहित 5 जिंदा कारतूस और एक खोल बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान Laljit Singh के तौर पर हुई है।
इस संबंधी Police को दी शिकायत में Mandeep Singh ने बताया कि करीब 6 माह पहले Laljit Singh के Car Bazaar बेस्ट प्राईजट पर वह कारें लाकर खरीद बेच का कार्य करता था और वह इनके Car Bazaar में खड़ी कारे बेचता था जिसकी एवज में वह उसे 5 हजार रूपए देता था।
पीड़ित ने बताया कि कुछ समय बाद उसकी Laljit Singh से कहासुनी हो गई जिसके बाद से अब वह अपने वाहनों को बगल की दुकान BB Car Bazaar में बेचने लगा था। जिसको लेकर उक्त Laljit उससे खुन्नस रखने लगा बीते मंगलवार को वह एक कार का सौदा करवा रहा था तो Laljit Singh भी वहां आ गया जिससे उसकी बहस हो गई। वहीं, Laljit ने उसे डराने के लिए अपनी licensed revolver से फायर कर दिया।
इस मामले में पीडित की शिकायत के आधार पर Thana City Malout Police ने लालजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को court में पेश किया जाएगा।
Car dealer, opened, fire, in dispute, over, car deal, accused arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.