बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः बीते दिनों थाना Ramamandi की Police द्वारा ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए फर्जी पत्रकारों का शनिवार रिमांड खत्म होने के बाद Police ने सभी आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश किया। जहां Police ने court से आरोपियों से पूछताछ के दौरान और खुलासे होने का हवाला देते हुए एक दिन का और रिमांड हासिल कर लिया है।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया है कि जिन buildings का निर्माण बिना नक्शे के हो रहा होता है उक्त आरोपी उन्हें Municipal council के अधिकारी बता कर पैसे ऐंठते थे।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस ने इन आरोपियों मनप्रीत सिंह अवतार नगर, मिष्टी भार्गव कैंप, सन्नी महेंद्रू महेंद्रू मोहल्ला व अजय निवासी अली मोहल्ला का एक दिन का रिमांड खत्म होने पर court में पेश किया था, जहां पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों का एक दिन का और रिमांड हासिल किया है।
इस दौरान Police ने court में बताया है कि आरोपियों से और खुलासे हो सकते है। वहीं पूछताछ में आरोपियों ने खुलासे करते हुए बताया है कि वह ज्यादातर पैसे कैश लेते थे। अगर किसी के पास पैसे नहीं होते तो वह उनसे अपने खातों में पैसे डलवाते थे।
वहीं इस मामले में SHO Ravinder Kumar ने कहा कि उक्त मामले की गहराई से जांच चल रही है। आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल खंगाली जाएगी जिससे और खुलासे हो सकते हैं कि कब और किस से कितने पैसे ऐंठे गए हैं। SHO Ravinder Kumar ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद उक्त मामले की चार्जशीट court में पेश कर दी जाएगी।
जिक्रयोग्य है कि पीड़ित चतर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव ढिलवां ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपने घर का निर्माण कर रहा था कि चार लोग उसके पास आए और नगर निगम के अधिकारी बताते हुए धमकियां देने लगे और कहने लगे कि आप ने बिना नक्शे के निर्माण करवा रहे हो। आपका घर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान आरोपियों ने मिष्टी को council का अधिकारी बताकर शाम तक कार्रवाई करने की धमकियां दी थी। जिसके बाद मिष्टी ने स्केनर भेजकर अपने खाते में पैसे डलवाने के लिए पीड़ित को कहा था। इस दौरान पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों को काबू किया गया था।
Case, cheating, by fake, journalists, accused, made, big, revelations, during ,remand, police, took, remand ,for one more day
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.