बुलंद केसरी न्यूज, पठानकोट : बीते दिनों Pathankot National Highway आस्ट्रेलिया से आए NRI की गोली मारकर हत्या के मामले में Police ने सुलझाते हुए इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को नामजद कर लिया है। जांच में सामने आया है कि दोस्त ने ही लड़की के चक्कर में अपने NRI दोस्त की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
इस संबंध जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी भी NRI है और वह usa से आया है । उन्होंने बताया कि दोनों NRI एक ही लड़की के दोस्त थे और हत्या की रात भी दोनों उसी लड़की से मिलने पहुंचे थे। जिसके परिणाम स्वरूप दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने हरदेव सिंह की ही Pistol से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मनदीप सिंह usa के रूप में हुई है तथा आरोपी मनदीप सिंह जिस mercedes car में आया था। वह उसने मोहाली से किराये पर ली थी। Police ने Car को करतारपुर से बरामद कर लिया है । Police आरोपी हरदेव की तलाश मे छापेमारी कर रही हैं। बता दे कि National Highway पर NRI की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Police आरोपी अभी तक फरार चल रहा है, उसकी तलाश में Police कई जगहों पर दबिश दे रही है। एसएसपी पठानकोट ने बताया कि दोनों वारदात वाली रात के दौरान दोनों लड़की से मिलने आए थे, इसकी वजह से दोनों का आपस में टकराव हो गया।
इसी टकराव के दौरान एक NRI ने अपने रिश्तेदार से रिवाल्वर लेकर दूसरे NRI पर तान दी थी, मगर, आरोपी ने उसकी revolver छीनकर उस पर ही फायर कर दिया, पेट में गोली लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, वारदात के दौरान आरोपी और मृतक दोनों नशे की हालत में थे।
जिक्रयोग्य है कि बीते दिनों यह वारदात Pathankot-Amritsar National Highway पर गांव परमानंद के पास हुई। आरोपी कुछ दिन पहले ही Australia से Punjab आया था। रविवार रात वह एक शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था। मरने वाला युवक हरदेव सिंह ठाकुर Pathankot के चकमीर गांव का रहने वाला था।
Case, murder, NRI, the highway, his friend, had murdered, him, due, to affair, with, the girl, police, engaged, in search.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.