बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अधीन आते Sri Guru Ravidas Chowk के पास बीते दिनों ढाबा संचालक पर हुए जानलेवा हमले का अब CCTV footage सामने आया है। जिसमें हमलावर ढाबा संचालक पर तेजधार हथियारों से वार करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान ढाबा संचालक लहूलुहान होकर नीचे गिर गया जिसे मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया और मामले की सूचना तुरंत Police को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हफ्ता न देने के चलते उक्त युवक पर हमला किया था। गंभीर रूप से घायल हुए युवक की पहचान Baljinder Singh Balli निवासी Aabadpura के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए वारदात में गंभीर रूप से घायल हुए Baljinder Singh Balli के पिता
Surinder Singh ने Police को बताया कि उसका बेटा Balli ढाबे के साथ-साथ टैक्सी चलाता था और बंटी नामक युवक जो Aabadpura का रहने वाला है, हमेशा ढाबे पर आकर उससे पैसे मांगता था। जब Balli उसे पैसे देने से मना करता तो वह उसे परेशान करता था जिसके चलते बेटे ने dhaba बंद ही कर दिया था। इसके बाद उसने टैक्सी चलानी शुरू कर दी थी।
Surinder Singh ने बताया कि बीते मंगलवार जब बल्ली taxi stand पर सवारी छोड़कर Sri Guru Ravidas Chowk के पास खड़ा था, तभी आरोपी बंटी ने अपने कुछ साथियों के साथ आया और Balli पर तेजधार हथियारों से कई वार कर दिए इसके बाद हमलावर उसे खून में लथपथ वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं, थाना-6 की पुलिस ने पिता की शिकायत पर उक्त हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Police अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
CCTV, footage, Dhaba, owner, being beaten, up, attacked, with sharp weapons, not paying, extortion money
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.