बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: शहर में अपराधियों के खिलाफ चलाई गई Police की मुहिम में उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस ने एक ATM बदल कर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से Police ने भारी मात्रा में विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड बरामद किये हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ Police ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की पहचान दीपक कुमार उर्फ सोनू निवासी लंबा पिंड के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए police officer gurpratap sahota ने बताया कि आरोपी दीपक आरोपी के खिलाफ पहले से 4 मुकद्दमें दर्ज है। सहोता ने बताया कि आरोपी भोले-भाले लोगों की मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड बदल लेता था और इस तरह से उनके खातों से पैसे निकालकर ठगी मारता था और police station 8 की पुलिस ने भोले-भाले लोगों के ATM Card बदलकर उनसे ठगी करता है जिसके बाद Police ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Policeने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड बरामद किए है। मामले की
जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया पीड़ित ने शिकायत दी थी कि आरोपी ने उनसे 80 हजार की ठगी मारी थी, जिसके बाद बीते दिन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Police ने गिरफ्तार किए दीपक के कब्जे से 2 एटीएम कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा, 4 एसबीआई बैंक के कार्ड, एक एचडीएफसी का कार्ड, 2 एक्सीस बैंक के कार्ड, पीएनबी, आईएफसी, Kotak Mahindra, IDBI, Canara Bank, ICICI, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित यूनियन बैंक के एक-एक कार्ड सहित कुल 22 एटीएम कार्ड बरामद किए है।
Police अधिकारी सहोता ने बताया कि police station 8 के चौंकी इंचार्ज एएसआई अवतार सिंह ने आरोपी को पठानकोट चौंक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पूछताछ के दौरान आरोपी से और भी खुलासे हो सके।
Cheated, 80 thousand, rupees, changing, ATM card, accused, caught, by police, many, ATM, cards, recovered
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.