बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Jalandhar News: जालंधर के पीएपी ग्राउंड में आयोजित हुई पुलिस कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड में CM Bhagwant Mann बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान पंजाब पुलिस में नए भर्ती हुए 2999 पुलिस जवानों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव भी मौजूद थे। मंच से जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रंगले पंजाब के रंग दिखने शुरू हो गए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से लगातार नियुक्तियां हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने एक नई व्यवस्था की है। अब हर साल जनवरी-फरवरी में भर्ती निकलेगी, मई जून में टेस्ट होगा, अक्टूबर से फिजिकल टेस्ट और नवंबर दिसंबर में सेलेक्ट हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। रिजल्ट आएगा और दिसंबर तक नियुक्तियां कर दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है की पढ़े लिखे नौजवान पुलिस में सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा की मुझे बताया गया कि 2999 की जो नई भर्ती है इसमें 1901 पुरुष औप 1098 महिला कॉस्टेबल हैं। जबकि इन्हीं में से 630 पोस्ट ग्रेजुएट 1736 ग्रेजुएट हैं। उन्होंने कहा कि नए भर्ती मुलाजिमों में बार्डर की समस्याओं से लेकर कानून, कम्प्यूटर इत्यादि की सारा प्रशिक्षण दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में नई पुलिस बनाई जा रही है। स्पेशल सड़क सुरक्षा फोर्स (Special Road Safety Force) जो सड़क पर सुरक्षा और कीमती जानों को बचाने का काम करेगी। आज के बैच से SSF में जवान भर्ती किए जाएंगे, जिन्हें विशेष गाड़ियां भी दी गई हैं। 30 किलोमीटर के एरिया में इस गाड़ी की तैनाती रहेगी, जिनके पास चालान काटने की भी जिम्मेदारी है और जो चालान यह विंग करेगा उसके बाद वाहन चालक कोई गलती ही नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में रोजाना 14 मौतें होती हैं और साल में यह संख्या 5 हजार 110 संख्या हो जाती हैं।
इस अवसर पर CM Bhagwant Mann ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस मुलाजिमों के परिजनों को उनके बीमा राशि के चेक भी बांटें। साथ ही उन्होंने परिवारों के साथ संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने शहीद परिवारों को हौसला दिया और कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत पेश नहीं आने दी जाएगी।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.