बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Aam Aadmi Party ने Lok Sabha Elections के लिए कमर कस ली है। दरअसल, लोकसभा चुनावों को लेकर आज CM Bhagwant Maan Moga के बाद Jalandhar पहुंचे जहां उन्होंने वांलटियर्स और आप नेताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ आगामी चुनावों पर चर्चा की, बल्कि विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा।
बता दें कि Sushil Kumar Rinku और जालंधर से MLA Sheetal Angural के पार्टी बदलने के बाद प्रदेश के वालंटियर्स में असंतोष फैल गया है। जिसके बाद Chief Minister Bhagwant Mann ने खुद अब प्रदेश की कमान संभाल ली है।
Chief Minister Bhagwant Mann ने कहा कि वॉलंटियर्स को इकट्ठा होना होगा, तभी 13-0 का लक्ष्य पाया जा सकता है। उन्होंने वॉलंटियर्स को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एक मात्र Aam Aadmi Party अपने वर्करों को जानती है। ये वो पार्टी है जो सब्जी बेचने वाले को भी चेयरमैन बना देती है और उनकी नजर हर काम करने वाले वर्कर पर है। उन्होंने कहा कि 1 June तक सभी वर्करों को इकट्ठे होकर काम करने के लिए कहा है। अंत में CM Maan ने पंजाब बनेगा हीरो, इस बार 13-0 के नारे के साथ अपना भाषण खत्म किया।
Jalandhar पहुंचे Bhagwant Mann ने सुखबीर बादल व उनकी तरफ से निकाली जा रही Punjab बचाओ Yatra के दौरान गाड़ी के ऊपर छत डालने पर भी तंज कसा है। उनका कहना था कि वह छत के नीचे गाड़ी के ऊपर बैठते हैं और वर्कर मोटरसाइकिलों पर धूप में उनके आगे चलते हैं। यह लोग तापमान देखकर बाहर निकलने वाले लोग हैं कैसे आपका भला कर सकते हैं। Bhagwant Singh Mann के भाषण का पूरा फोकस गांवों पर देखने को मिला है।
इस दौरान Bhagwant Singh Mann ने कहा कि विरोधी सोचते हैं कि वह Arvind Kejriwal को जेल में बंद कर पार्टी खत्म कर देंगे, यह उनकी भूल है। उन्होंने वालंटियरों से हाथ खड़े करवाकर उनके पक्ष में नारे भी लगवाए हैं और कहा कि डेढ़ घंटे बाद आज की इस बैठक की जानकारी Arvind Kejriwal तक पहुंच जाएगी।
CM Bhagwant Mann, reached, Jalandhar, targeted, the opponents, gave new slogan, ‘Punjab Banuga Hero’
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.