बुलंद केसरी न्यूज, संगरूरः जिले में बीते दिनों जहरीली शराब के कारण अब तक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं Chief Minister Bhagwant Mann रविवार संगरूर जिले में पहुंचे और पीड़ित परिवारों के साथ उन्होंने मुलाकात की।
इस दौरान उनके साथ Finance Minister Harpal Singh Cheema भी पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी के supremo arvind kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में Delhi
में चल रहे प्रदर्शन के बाद Chief Minister Bhagwant Mann पंजाब लौट आए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को Chief Minister Bhagwant Mann ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन द्वारा मामले की पूरी जांच की जा रही है। सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद मदद की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान लोगों ने इलाके में बिक रहे नशे का मुद्दा उठाया। जिस पर Bhagwant Mann ने कहा कि उन्हें लोगों ने बताया है। कल तक नशा तस्करों को पकड़ लिया जाएगा।
वहीं इस पूरे मामले में पंजाब के Chief Electoral Officer ने इस मामले में चीफ सेक्रेटरी और DGP से रिपोर्ट मांगी है, ताकि चुनाव आयोग को सूचना दी जा सके। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहले ही इस मामले में चीफ सेक्रेटरी और DGP से रिपोर्ट तलब कर चुका है।
वहीं पटियाला के Teipur village में जहरीली शराब की फैक्ट्री चलाने वाला 29 साल का मास्टरमाइंड हरमनप्रीत सिंह पहले से ही डिफॉल्टर है। तेईपुर व मतौली के 300 लोगों से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। यह ठगी उसने 2019 से 2022 के दौरान गांव की co-operative committee के सेक्रेटरी रहने के दौरान की थी।
जिक्रयोग्य है कि Punjab के संगरूर में सबसे अधिक मौते हुई हैं। मरने वाले 21 में से 19 लोग यहीं से हैं। अन्य दो Patiala जिले के हैं। मंगलवार रात शुरू हुआ मौतों का सिलसिला शनिवार तक जारी रहा। 23 के आसपास लोग अभी भी संगरूर और Patiala के hospitals में भर्ती हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी Harmanpreet ने तीन महीने पहले जेल से छूटकर आने के बाद से ही गांव वाले उस पर अपना पैसा वापस देने का दबाव बना रहे थे। इस पर उसने शराब तस्करी का शॉर्टकट चुना। उसने youtube पर वीडियो देखकर घर में ही सस्ती शराब बनाने की factory लगाई थी। यह उसकी पहली डिलीवरी थी। 35 साल के हरमनप्रीत ने शराब में ethanol मिलाया था जिसकी वजह से वह जहरीली हो गई।
CM Bhagwant Mann, reached, Sangrur, met the families, those who, died, due to poisonous, liquor, 21 people, have died, so far
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.