Punjab Crime News :- पंजाब के सी.एम. भगवंत मान द्वारा पंजाब के सरे बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। उन्होंने पंजाब के सभी सी.पी. और एस.एस.पी. के साथ मीटिंग कर नशे के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए कहा है।
Money Exchanger पर चाकू से जानलेवा हमला, जांच में जुटी Police
इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.एम. मान ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि ”आज पंजाब के सारे CP और SSP के साथ मीटिंग की और सभी को नशों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई को और तेज करने के लिए कहा है।
अधिकारियों में बड़ा फेरबदल, 19 IAS और PCS अफसरों के हुए तबादलें, देखें लिस्ट
साथ ही नशों पर जमीनी स्तर से सख्ताई करने की जरुरत पर जोर दिया और अफसरों को लोगों के बीच और गांवों में जाकर लोगों के मसले हल करने को कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे अफसर बिना किसी दबाव के दलेरी से काम करें ताकि जो हमारे साढ़े 3 करोड़ पंजाबी महफूज रहें।”
गायक Honey Singh को Punjab Haryana HighCourt से मिली बड़ी राहत, रद्द होगी इस गाने को लेकर दर्ज शिकायत
सी.एम. मान ने साफ किया है पंजाब में नशा का कारोबार बिलकुल नहीं चलने दिया जाएगा। अगर कोई भी नशे के मामले में संलिप्त मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CM Mann issued strict orders to all CPs and SSPs of Punjab, now drug smugglers are no longer safe!
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.