बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़: Shiromani Akali Dal के वरिष्ठ नेता Sikandar Singh Maluka की IAS अधिकारी बहू Parmapal Kaur ने आईएएस पद से इस्तीफा दे तो दिया है।
लेकिन उनका यह इस्तीफा Punjab Government ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है जिसे लेकर Punjab के CM Bhagwant Mann ने उन्हें चेताया है। CM Mann ने स्पष्ट शब्दों में लिखा कि आपकी सारी उम्र की कमाई खतरे में पड़ सकती है।
CM Bhagwant Mann ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, परमपाल कौर का इस्तीफा Punjab Government की ओर मंजूर नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ” बीबा जी जितनी जल्दी IAS बनने की थी, छोड़ने के लिए कुछ तौर तरीके है।
कृप्या करके इस्तीफा देने के तरीके समझे, नहीं तो सारी उम्र की कमाई खतरे में पड़ सकती है।” CM Bhagwant Mann के इस Tweet के बाद परमपाल कौर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
बता दें कि आज Parmapal Kaur ने अपने पति Gurpreet Singh Maluka के साथ नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। जब परमपाल ने आईएएस पद से इस्तीफा दिया उसके पहले से ही उनके BJP join करने की अटकलें चल रही थीं। उनके पति गुरप्रीत पंजाब में अकाली दल के कद्दावर नेता सिंकदर सिंह मलूका के बेटे हैं और गुरप्रीत काफी लंबे समय से शिअद से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने आज शिअद का साथ छोड़ पत्नी Parmapal के साथ BJP का दामन थाम लिया था।
CM Mann, tweeted, Parmapal Kaur, joining, BJP, said, her whole life’s, earnings, may be, danger, Know, what is the, whole matter…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.