बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: महानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत BJP द्वारा शहर के कांग्रेसी पार्षद जगदीश राम समराए के खिलाफ Election Commission को शिकायत दी गई है।
उन पर आरोप है कि उन्होंने election code of conduct में लोगों से कैंप लगाकर वोट मांगे। जिसके बाद अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार BJP द्वारा Election Commission को शिकायत देकर आरोप लगाया गया है कि Jagdish Ram Samrae द्वारा चुनाव आचार सहिंता के दौरान लोगों से वोट मांगने के लिए एक camp लगाया गया था। इसके चलते उनके खिलाफ शिकायत दी गई है। वहीं इस मामले को लेकर show case notice जारी कर जवाब मांगा गया है।
वहीं पत्रकारों ने जब Congress councilor Jagdish Ram Samrae से सम्पर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उनके साथ सम्पर्क नहीं हो पाया।
Complaint, filed against, this Congress, councilor, the Election Commission, read, what, is the whole, matter
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.