Buland Kesari :-(congress leaders break corporation gate)जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में आज कांग्रेसी नेताओं ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए कांग्रेसी नेताओं ने निगम दफ्तर का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) के दफ्तर को ताला लगाने पर अड़ गए। भारी पुलिस बल के बीच धक्कामुक्की हुई, इस दौरान कुछ वर्करों ने एडिशनल कमिश्नर अमरजीत बैंस के दफ्तर में ताला लगाकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) की अगुवाई में विधायक अवतार हेनरी जूनियर के साथ सभी पूर्व पार्षद और वर्करों ने श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक) पर AAP सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जब कांग्रेस नेता नगर निगम ऑफिस के अंदर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
इंट्री गेट पर लगे शीशे के दरवाजे तोड़ दिए
पुलिस बल द्वारा धक्का मुक्की करने के बाद कांग्रेसी वर्करों ने इमारत में इंट्री गेट पर लगे शीशे के दरवाजे तोड़ दिए। इसके बाद हंगामा करते हुए कांग्रेसी नेता पहली मंजिल पर कमिश्नर दफ्तर के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। राजिंदर बेरी ने कहा कि शहर बदहाल है, ऐसे में municipal corporation के अफसर काम नहीं कर रहे हैं तो उनके दफ्तरों में ताला जड़ दिया जाएगा।कांग्रेसी नेता अपने साथ संगली और ताले लेकर आए थे। कमिश्नर गौतम जैन के corporation office को ताला लगाने पर अड़े राजिंदर बेरी और जूनियर हेनरी के साथ पुलिस की खूब धक्का मुक्की हुई। इस दौरान दूसरे नेताओं ने साथ एडिशनल कमिश्नर अमरजीत सिंह बैंस के दफ्तर को ताला लगा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।राजिंदर बेरी ने बताया कि पूरे शहर में जगह जगह सीवरेज का भरा है। शहर में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। सफाई व्यवस्था बदहाल है। परेशान लोग रोज प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से शहर में सीवरेज लीकेज से आधे से ज्यादा शहर के लोग परेशान है। जिसको लेकर रोजाना किसी न किसी मोहल्ले में लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
You might also read:- कुछ महीने पहले New Zealand गए भारतीय परिवार के साथ हुई बेहद दुखद घटना
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.