बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः Ludhiana में Ladowall Highway पुल पर बीती देर रात उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां एक truck driver ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। इस दौरान एक Courier वाला ट्रक Railway over bridge की Railing तोड़कर उसके ऊपर चढ़ गया।
गनीमत रही कि Railway over bridge का मलबा railway track पर नहीं गिरा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के कारण करीब ढाई से 3 किलोमीटर तक लंबा Jam लग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची NHAI की team ने highway पर लगे Jam को खुलवाया।
इस संबंधी Truck Driver ने बताया कि वह Jalandhar से अपना Truck load करके Kohada Post Parcel Delivery करने जा रहा था। इस दौरान जब वह Ladowall Highway पुल पर पहुंचा तो सामने से आ रहे दूसरे Truck ने उनके Truck को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि वह steering नहीं संभाला सका और Truck बेकाबू होकर Railway over bridge से टकरा गया और Highway पर ढाई से 3 किलोमीटर तक लंबा Jam लग गया। घटना की सूचना मिलते ही NHAI की टीम मौके पर पहुंची और NHAI ने अपने सीनियर अधिकारियों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने Highway पर लगे जाम को खुलवाया। बता दें कि Police इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।
Courier truck, collides, railing of bridge, Ladowall Highway bridge, causes, long jam
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.