IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Ludhiana में 6 साल पहले फैक्ट्री मालिक की हत्या के मामले में Additional Session Judge Harbans Singh Lekhi की अदालत ने 15 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपियों का सिविल अस्पताल में Medical करवाया गया जिसके बाद उन्हें आजीवन कारावास के लिए जेल छोड़ दिया गया वहीं, अदालत ने सभी दोषियों को 20-20 हजार रुपए जुर्माना भरने का अभी आदेश दिया है।
उम्रकैद पाने वालों में साहबज़ादा फतेह सिंह नगर के इंद्रजीत सिंह उर्फ भाऊ उर्फ विक्की, कोट मंगल निवासी मनु गर्ग उर्फ मनु, विशाल शर्मा, गांव लोहारा निवासी दलबीर सिंह उर्फ काका, हरचरण सिंह नगर निवासी गुरमीत सिंह उर्फ चीमा, दीपक राणा, गुरु अंगद देव निवासी अशोक कुमार उर्फ अशोक समेत 8 अन्य लोगों को डाबा निवासी गुरपाल सिंह की हत्या के दोष में उम्र कैद की सजा सुनाई है।
अभियोजन ने अदालत को बताया कि यह मामला Daba निवासी Parminder Singh की शिकायत पर Police थाना डाबा में दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने अदालत को बताया कि 3 अक्टूबर 2017 को रात करीब 10 बजे वह अपनी Gurpal Nagar स्थित Factory में अपने भाई गुरचरण सिंह, छोटे भाई गुरपाल सिंह, दोस्त बिट्टू कुमार, हरप्रीत सिंह और कमलजीत सिंह के साथ बैठा था इतने में दोषी अशोक कुमार उक्त सभी दोषियों और 30-40 अन्य लोगों सहित जबरदस्ती उसकी Factory में लेकर घुस आया|
दोषी ने आते ही तलवार से उसके भाई हरप्रीत सिंह पर हमला कर दिया और उक्त सभी दोषियों ने हाथ में पकड़े अपने हथियारों से शिकायतकर्ता और वहां मौजूद उसके भाइयों और साथियों पर हमला कर दिया। दोषी अशोक कुमार ने उसके भाई गुरपाल सिंह पर हथौड़े से वार किया जिससे उसका भाई लहूलुहान होकर वहां गिर पड़ा। सभी दोषियों ने मारपीट करने के बाद Factory में तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए।
बाद में लोगों ने शिकायतकर्ता और उसके भाइयों को अस्पताल पहुंचाया जहां उसके भाई गुरपाल सिंह ने दम तोड़ दिया। वही, Police ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। सुनवाई के दौरान अदालत में आरोपियों ने कहा कि वे निर्दोष हैं और उन्हें झूठा फंसाया गया है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद अदालत ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
Court, sentenced, life, imprisonment, 15 convicts, on murder, charges, had murdered, factory owner, 6 years ago
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.