बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर :Crime News: महानगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोगों को blackmail करने के आरोप में जाली पत्रकारों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 5 fake journalist को गिरफ्तार किया है।.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाओं 3 पुरुषों journalist बताए जा रहे हैं। पुलिस आज सभी को court में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी। आरोपियों से Police ने करीब पांच हजार रुपए और चार फोन बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ढिलवां निवासी अमरजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर का निर्माण कर रहा था। इस दौरान fake journalist ने पीड़ित के घर की फोटो खींच ली और इसकी शिकायत Municipal Corporation जालंधर को देकर कार्रवाई करने की धमकी थी और उनसे एक लाख रुपए की मांग की थी, जिसके बाद उन्होंने Paytm अकाउंट में उसने QR code के जरिए आरोपियों को करीब 30 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। जिसके बाद सभी उनसे दोबारा पैसे मांगने लगे। जिसके बाद उन्होंने सभी journalist के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी ।
बताया जा रहा है कि सभी आरोपी आज Jalandhar-Adampur Highway पर पैसे लेने के लिए गए थे। जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज सभी को कोर्ट में पेश कर Police remand पर लेगी और पूछताछ करेगी। आरोपियों से police ने करीब पांच हजार रुपए और चार फोन बरामद किए हैं। इसी दौरान पीड़ित व्यक्ति द्वारा मौके पर एक वीडियो भी बनाया। जिसमें पुलिस आरोपियों के नाम नंबर नोट कर रही है।
Ramamandi Police Station द्वारा पकड़े गए सभी आरोपियों की पहचान पत्रकार सनी महेंद्रू , अजय अली मोहल्ला, मिस्टी महिला भार्गव कैंप, मनप्रीत अवतार नगर के रूप में हुई है। वहीं police ने तीन लडके व एक लड़की पर पर्चा दर्ज किया गया है।
वहीं Police officers ने जानकारी देते बताया कि अभी तक करीब 3 मामले ऐसे मिले हैं, जिसमें पता चला है कि उक्त आरोपियों ने पैसे लिए थे। वहीं, Police call details निकाली गई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।
Jalandhar में fake journalist द्वारा ठगी मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना Ramamandi की पुलिस ने 5-6 जाली पत्रकार पकड़े हैं, जिनमें दो महिलाएं भी हैं। ये जाली पत्रकार इलाके में लोगों से पैसे ऐंठते थे और लोगों को blackmail करते थे। police द्वारा पर्चा दर्ज कर लिया गया है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.