बुलंद केसरी न्यूज, गुरदासपुर: Punjab Latest News: इस वक्त की बड़ी खबर गुरदासपुर की सेंट्रल जेल से सामने आ रही है। जहां पुलिस ने जेल के एक लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) सहित 7 लोगों के खिलाफ जेल में कैदियों को प्रतिबंधित गोलियां बेचने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने बीते दिनों जेल में चैकिंग के दौरान कैदियों से नशीला पदार्थ और 270 नशीली गोलियां बरामद की थीं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट (Assistant Superintendent of Jails) काबुल सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर जेल की बैरक नंबर 8/2 में चेकिंग की गई तो कैदी रमेश कुमार से कुछ मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इसके अलावा कैदी सतनाम सिंह से 270 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि नशीला पदार्थ पेरोल काटकर आए हवालाती लवदीप सिंह और कैदी दीपक गुप्तांगों में छिपाकर लाए थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह गोलियां जेल के लैब टेक्नीशियन पवन कुमार से 4500 रुपये में खरीदी थीं। हवालाती हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसने 7 गोलियां कैदी सतनाम सिंह से खरीदी थीं।
जिसके बाद थाना सिटी पुलिस (City Police) ने लैब टेक्नीशियन पवन कुमार, कैदी रमेश कुमार निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां, कैदी सतनाम सिंह निवासी श्री हरगोबिंदपुर, हवालाती लवदीप सिंह, कैदी दीपक, सरवन सिंह निवासी भड़ोली और हरप्रीत सिंह निवासी चीमा खुड्डी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहायक अधीक्षक के पत्र के अनुसार इन कैदियों और लैब टेक्नीशियन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन सभी आरोपी सेंट्रल जेल में बंद हैं। जिन्हे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.