बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसर: Amritsar के अधीन आते Hakima Gate Police Station के बाहर देर रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब यहां 10 बजे के करीब कुछ बदमाशों ने थाना Gate Hakima के अंदर जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
गोली की आवाज सुनते ही थाना Gate Hakima के Incharge Sub-Inspector Satnam Singh ने गंभीर रूप से घायल हुए युवक को तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां युवक की मौत हो गई। वहीं, Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान Vinu के रूप में हुई है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीरवार देर रात रामबाग निवासी Vinu अपने दो दोस्तों के साथ Gate Hakima इलाके में घूम रहा था। इस दौरान जहां बाइक सवार दो हमलावरों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी Vinu की कार का पीछा कर रहे थे जैसे ही उक्त युवक अपनी कार से उतर कर थाने के अंदर जाने लगा तो इन बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि बीनू Hotel Management का Course कर रहा था और उसके पिता Sri Harmandir Sahib के पास कपड़ों की दुकान चलाते हैं। सूचना मिलते ही उसके पारिवारिक सदस्य अस्पताल पहुंचे Vinu की मां का कहना है कि उसके बेटे की किसी के साथ रंजिश नही थी फिर भी पता नही क्यों उसे टारगेट किया गया है।
फिलहाल, मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Police अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Crime News, A young man, was, shot dead, outside, this, police station, the deceased, doing, a course, hotel management
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.