बुलंद केसरी न्यूज, तरनतारनः इस वक्त की बड़ी खबर Tarn Taran जिले के अंतर्गत आते Goindwal से आ रही है, जिसके तहत एक अज्ञात हमलावरों द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता की उस वक्त हत्या कर दी, जब वह उसकी कार Railway Crossing बंद होने के कारण रुकी थी।
गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर post mortem के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह गोपी चोला के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते पुलिस ने बताया कि Goindwal Sahib को जाते समय फाटक बंद होने के गुरप्रीत गोपी चोला अपनी Car में फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच swift car में आए कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दी, Gurpreet Gopi Chola की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला कि गुरप्रीत सिंह गोली चोला तरनतारन से Sultanpur Lodhi एक केस में पेशी पर court जा रहे थे।
Tarn Taran के SSP Ashwani Kapoor ने हमलावर एक swift car में आरोपी पहले से ही उनका पीछा कर रहे थे। फाटक बंद होने के कारण हमलावरों को मौका मिल गया। फाटक पर कार के रुकते ही 3 युवक swift car से उतरे और उन्होंने गोपी पर गोलियां बरसा दी।
गुरप्रीत सिंह को तकरीबन 5 गोलियां लगी हैं। फिलहाल Police ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। शव को जल्द मॉर्चुरी में ले जाकर Postmortem करवाया जाएगा। पुलिस इलाके व रास्ते के cctv खंगाल रही है, ताकि swift car के बारे में कुछ क्लू मिल सके।
Crime News, AAP, leader, fired, bullets, railway, crossing, early , the morning, death, on the spot,
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.