IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, रूपनगर : अराजक तत्वों के खिलाफ Police द्वारा चलाए गए अभियान के तहत Punjab Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 11 जिंदा कारतूस और अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह निवासी कलारां के तौर पर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Gulneet Singh Khurana ने बताया कि Inspector Satnam Singh, CIA Roopnagar के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने Morinda Basi Road Tea Point डूमछेरी पर नाकाबंदी की हुई थी इस दौरान शक को आधार पर एक कार को रोककर उसकी तलाशी लेने पर कार में से 32 बोर की 2 पिस्तौल, 315 बोर की 1 पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस, 3 तलवारें, 40 घातक इंजैक्शन बरामद किए गए।
Gulneet Singh Khurana ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट और विभिन्न अन्य धाराओं के तहत 11 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है और कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।
Crime News, Big action, by, Punjab Police, one arrested, along with, 11 live cartridges, illegal weapons
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.